Corona ka manovaghyanik Asar
कोरोना का खौफ ! कोरोना वायरस जिसका नाम आज बच्चा - बच्चा जानता है जिसने एक महामारी का रूप ले लिया है जिसके कारण हजारों लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं। इसके कारण आज सभी के दिलों दिमाग में खौफ सा पैदा हो गया है शारीरिक विकार के साथ अनेक मनोविकार भी सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है को रोना ? क्या सावधानियां रखना है , कैसे इसके खौफ से बचना है ? क्या करें कि इसका खौफ हमारे दिमाग से निकल जाए और कोई मनोविकार उत्पन्न ना हो। 1. कोरोनावायरस क्या है - कोरोना एक सूक्ष्म विषाणु है इसलिए इसका नाम को रोना ...