friendship day

अनमोल कहते हैं रिश्ते आसमान में बनते हैं किंतु कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो धरातल पर तय होते हैं ।इन रिश्तो का आधार रक्त नहीं वरन भावनाएंँ होती हैं ।दिल और भावनाओं से जुड़ा ऐसा ही एक खूबसूरत रिश्ता है दोस्ती का। दोस्ती दो दिलों का संगम है जो विश्वास और प्रेम की नींव पर आधारित है। दोस्ती पर जीवन की सफलता और असफलता निर्भर है क्योंकि संगति का प्रभाव हमारे आचरण और व्यक्तित्व पर पड़ता है। एक सच्चा और अच्छा मित्र जीवन के लिए अनमोल उपहार होता है। एक सच्चा मित्र सिर्फ मित्र ही नहीं होता है वरुण वह मांँ के समान कोमल , पिता के समान सशक्त , भाई के समान स्नेही और गुरु के समान ज्ञानवान मार्गदर्शक होता है । ...